
भारत की एक ऐसी पहली कंपनी है, जो भारत की 4000 डायरेक्ट सेल कंपनी में सबसे ज्यादा “फण्ड डिपॉजिट” करवाया हैं।*
जबकि कंपनी अभी इंडिया में आई भी नही, ओर INDIA में जितनी भी कंपनी है, सबसे ज्यादा अमाउंट 2 करोड़ से ज्यादा डिपॉजिट नही करा पाई! ओर ….
*#Atomy बिना काम सुरु किये भारत सरकार को 10 करोड़ 50 लाख का फण्ड डिपॉजिट करवाया है, ओर
लॉन्च होने के साथ 50 करोड़ का फण्ड जमा करने जा रही हैं,* सुनकर आपके कान खड़े हो जायेगे, क्योकि अभी तक सभी कंपनी केवल अपने आप को #MCA रजिस्टर्ड दिखाने का दावा करती है, लेकिन फण्ड का कोई दावा नही करती है।
आप चाहे तो फोटो शेयर कर रहा हु, उसे जरूर मिलान करे,
आने वाले समय मे #मनी #सर्कुलेशन, #सिंगल लेग प्लान, सहायता Help plan, मोटा पैसा लगाने वाली सभी कंपनी की छुट्टी होने वाली है,
दी गयी जानकरी को पूरा समझने के लिए MAC की गवमेंट वेबसाइट पर चेक करें,
“Atomy एक जुनून है”, Atomy सफल होंने कें लिए गरीब लोगों” की ताकत है!
सोचिये, समझीये …..
Atomy Join करे…. ओर
“आपका और आपके अपनो का”
💥 अच्छे भविष्य का निर्माण करें….
ATOMY INDIA* 🇮🇳🇮🇳
❤️ https://wa.me/+919835414757
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग का उद्भव,
Direct Selling का जन्म 1940 में अमेरिका में हुआ, डायरेक्ट मार्केटिंग का पहला प्लान
1945 में दो कैलिफ़ोर्नियन ली. माइटिंगर और विल-यम कसैलबेरी ने Nutrilite नामक
कंपनी के लिए बनाया जो विटामिन उत्पादों को बेचती थी,
उन्हों-ने सोचा कि अगर हम उत्पादों को निर्माता से ग्राहक तक पहुंचाने वाले बीच के सभी लोगों को यानी
Distributors, whole Sellers, Retailers, को हटा दें Products यानी उत्पाद सीधे
ग्राहक को दे, साथ ही विज्ञापन पर होने वाले महँगे खर्चे को भी बचा ले,
तो इससे एक ऐसी Marketing योजना तैयार हो सकता हैं,
जिस-से हम अपने Customers को ना केवल उत्पादों की बिक्री पर कमीशन बांट सकते हैं, जो उनकी जरिए से
उनकी वजह से बिक्री हुआ हैं, बल्कि उन उत्पादों की बिक्री पर भी इनकम दे सकते हैं,
जो उन लोगों के सिफारिश की वजह से हुई हैं जिनके वह स्पौंसर कह-लाते हैं,और इस तरह डायरेक्ट सेलिंग या नेटवर्क मार्केटिंग का जन्म हुआ।
LikeLike